22 May 2011

ये सब टी.आर.पी का खेल है ।



अमित गांधी, प्रधान संपादक। स्टार न्यूज़ चैनल T.R.P. और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लालच में 17 लाख लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूका ,स्टार न्यूज़ ये सारी झूठी अफवाहे स्पीक एशिया के खिलाफ इस लिए फैला रहा है, क्यों की जल्दी ही स्टार न्यूज़ अपना नया सर्वे ग्रुप उतार रहा है , इसी लिए वो व्यावसायिक लाभ और T.R.P. के लिए स्पीक एशिया जैसी बड़ी और भरोसेमंद कंपनी पर चोट कर रहा है, जब की बाजार में सुर्वे करवाने वाली ऐसी कम से कम एक दर्जन कम्पनियां हैं ,और ऐसी कंपनियों के मालिक तक का कोई अता पता नहीं है, वास्तव में ये न्यूज़ चैनल्स अपने व्यावसायिक फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं , और अब इन पर सरकारी लगाम होना बहुत जरुरी है , स्टार न्यूज़ चैनल के पास लोगो की तमाम समस्यों को सरकार तक पहुचने के लिए 5 मिनट तक नहीं है , लेकिन स्पीक एशिया के खिलाफ लगातार 3 दिनों से एक ही न्यूज़ चलाई जा रही है।
स्टार न्यूज़ का कहना है की Bata , Nestle और ICICI जैसी बड़ी कंपनियां स्पीक एशिया के साथ नहीं जुडी हैं. लेकिन Reebok , Adidas ,Thomas Cook , Levis , IFB , Gitanjali , Provogue जैसी कंपनियों ने GEN X बाजार में पिछले 3 दिनों में इतना व्यापार किया है की ,उपभोक्ताओ को माल की डिलीवरी करने में इन्हें कई महीनो का वक़्त लगेगा. और ये कंपनियां अगर स्पीक एशिया से जुडी नहीं हैं तो ये वह क्या कर रही थी।
ये सारा बवेला तब उत्पन्न हुआ जब स्पीक एशिया के कुछ धुरंदरो और स्टार न्यूज़ के कुछ लोगो के बीच किसी बात को ले कर गरमा गरम बहस छिड गयी, और स्टार न्यूज़ ने इसे ब्रेकिंग न्यूज़ बना डाला ये पूरी न्यूज़ के पीछे R.M.P. है | R.M.P ने इस न्यूज़ को चलने के लिए स्टार न्यूज़ को पैसे दिए हैं
स्टार न्यूज़ ने इसके लिए कुल 1 करोड़ 17 लाख रुपये R.M.P से लिए हैं। कुछ स्पीक एशिया से जुड़े हुए पेनालिस्तो ने ये दावा किया है की उनके पास स्टार न्यूज़ और R.M.P के बीच केबिन में हुए समझौते की original recording है।

Send Suggestion and Comment

 
Powered by Blogger.